Team India defeated Australia by 36 runs in Rajkot One-Day and equalized 1-1 in the three-match one-day series. Batting first after losing the toss, India set a target of 341 runs against Australia. In response, the Kangaroo team were reduced to 304 runs. Many records were made in this match, let's look at those records which were made during Rajkot ODI.
मुंबई में मिली शर्मनाक हार का बदला लेते हुए टीम इंडिया ने राजकोट वन-डे में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर तीन मैचों की वन-डे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 341 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में कंगारू टीम 304 रन पर ही सिमट गई। इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने, नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जो राजकोट वनडे के दौरान बने ।
#IndiavsAustralia #2ndODI #KLRahul